Vocational skills lays emphasis on knowledge, skills and attitudes that help students handle practical challenges and work situations. Everyone speaks today about 21st century skills required to be successful in the fast changing work place. What are these 21st century skills?  These include communication skills, digital skills to use smart phones and conduct ecommerce transactions as well as financial literacy and entrepreneurship to handle the gig jobs in the new economy.

A teacher training program was conducted by LAQSH Job Skills Academy for all Madhya Pradesh Vocational Trainers in ITeS trade and Electrical trade in the 1st week of October 2019. During the interactions many of the VTs shared their achievements as well as that of their students. Many students had started earning money whilst still in school. Others were soon becoming role models in their villages and school. The emphasis on learning a skill gives students a tremendous boost to their confidence to face the real world challenges and earn their livelihood.

This is the second newsletter which chronicles or collective  work. For us, these stories reflect not just the fascinating work being done by our students and teachers, but also an understanding of how the skills the students are learning, are bridging the gap between education and employability, and preparing them, for success in life ahead. Wishing you all the very best for 2020!

Click here to download PDF file:

https://laqsh.com/wp-content/uploads/2024/01/magazine-MP-IT-January-2020.pdf

Govt. KC Sharma Excellence HSS Khurai, Sagar में पढ़ने वाले छात्र वीरेन्द्र अहिरवार पिता श्री रामलाल अहिरवार एवं हेमन्त विष्वकर्मा पिता स्व. श्री अरविन्द विष्वकर्मा इस वर्ष कक्षा-11वी IT-ITeS टेड्र मे अध्यनरत है| IT क्षेत्र में रूचि रखने वाले दोनों छात्रों ने वर्ष 2016 में कक्षा 9वी टेड्र में प्रवेश लिया था|  व्यावसायिक शिक्षक श्रीमति डॉली व्यास के मार्गदर्शन मे आई.टी./आई.टी. ई.एस. विषय के अनेक अप्लिकेशन को सीखा। जिसके फलस्वरूप यह आज विद्यालय में लैब के सभी कार्य जैसे कम्प्यूटर को फोर्मेट करना , न्यू विन्डोज डालना ,विद्यालय में होने वाले विकासखण्ड स्तर के कार्य जैसे समग्र पोर्टल पर विद्यार्थियों की प्रोफाईल अपडेटिंग एवं मेपिंग का कार्य, करने में सक्षम है |

इसी 2019-20 के वर्ष के समाचार के अनुसार हमारे स्कूल ने प्रोफाइल अपडेशन में 51 जिलो में दूसरा स्थान प्राप्त किया है| मुझे यह सुनकर बहुत खुशी हुई कि हमारे बच्चो का इसमें थोडा सा योगदान है । प्रोफाईल अपडेशन कार्य हेतु दोनों छात्रों को प्रोत्साहन स्वरूप 500- 1000/- रूपये दिये गये है, जिसके कारण विद्यालय को बहुत सहयोग मिल रहा हैं। इस के अतिरिक्त इन्हे आनलाईन कार्य, फोटो शॉप जैसे कार्य करनें में इनकी बहुत रूची हैं। वे हमारे IT के स्तर के सभी विद्यार्थी को भी यह कार्य सिखाते हैं। इसके अलावा वे हमारे स्कूल में आयोजित विकासखण्ड स्तर Virtual कक्षाओ के संचालक में भी मदद करते हैं | संस्था के प्राचार्य श्रीमान आर.एस.शर्मा एवं हमारे स्कूल co-ordinator श्रीमान गोपाल विश्वकर्मा ने इस कार्य में हमारा मार्गदर्शन किया, एवं इनके द्वारा IT-ITeS विषय को बढ़ावा दिया गया जिसके कारण सभी विद्यार्थी IT क्षेत्र में जागरूक हुऐ।

शासकीय उत्‍कृष्‍ट उच्‍चतर माध्‍यमिक विद्यालय देवरी जिला सागर (म.प्र.) कक्षा 12वीं आई टी/आई टी ई एस की छात्रा कु. शिवानी अहिरवार पिता श्री विष्‍णु अहिरवार अध्‍ययनरत है। आई टी विषय में रूचि होने के कारण शिवानी ने वर्ष 2016 में IT/ITES ट्रेड में कक्षा नवमीं में प्रवेश लिया था।पढाई के साथ साथ कम्‍प्‍यूटर में रूचि होने के कारण शिवानी बहुत सारे कार्य जैसे साफ्टवेयर इंस्‍टाल करना, आधार कार्ड एवं समग्र आईडी निकालना, फोटो कापी करना, डाक्‍यूमेंट बनाना तथा कम्‍प्‍यूटर संबंधित कार्य भी करती है। जिससे स्‍कूल के IT संबंधित काम में सहयोग होता है|

शिवानी printer की cartridge refilling करके आर्थिक रूप से 2000 रू हर माह बचत करके स्‍कूल में मदद भी कर रही है। यह इस तरह के कार्य बहुत शौक से करती है। व्‍यवसायिक शिक्षिका कु. अंकिता दुबे के मार्गदर्शन में कम्‍प्‍यूटर सुधारने संबंधी एवं वेबसाइट डिजाइनिंग का कार्य भी कर रही है। शिक्षिका तथा शिवानी के माता पिता का मानना है कि लडकियां हर क्षेत्र में आगे जा सकती हैं। इसे देखकर स्‍कूल के शिक्षक तथा स्‍कूल के दूसरे छात्र भी प्रेरित हैं ।

शासकीय उत्‍कृष्‍ट उच्‍चतर माध्‍यमिक विद्यालय छपारा जिला सिवनी(म.प्र.) में कक्षा  10 वी का छात्र ‘’आयुष शर्मा’’ पिता ‘’राजेश शर्मा’’ आई.टी. / आई. टी.ई.एस. का छात्र है | इन्‍होने कक्षा 9 वी में आर्इ. टी. में प्रवेश लिया तथा व्‍यवसायिक प्रशिक्षक की मदद से कक्षा 10 वी में एक वेब साइट डिजाईन ऐप WIX कि हेल्‍प से स्‍कूल की पहली वेब साइट डिजाइन किया है । इसी तरह विद्यालय कि सभी पुराने कम्‍प्‍यूटर को रिपेयर करने का कार्य भी करता हे | इसी के माध्‍यम से अपने स्‍वयं के खर्चे पुरे करता है।इस छात्र के कार्य को देख अन्‍य छात्र भी उसका सहयोग करते है ।

शासकीय उत्‍कृष्‍ट उच्‍चतर माध्‍यमिक विद्यालय छपारा जिला सिवनी(म.प्र.) में कक्षा  10 वी का छात्र ‘’राहुल वैस’’ पिता ‘’उमाप्रसाद वैस ’’ जो की व्‍यावसायिक शिक्षा आई.टी. / आई. टी.ई.एस. का छात्र है| इन्‍होने कक्षा 9वी में आर्इ. टी. में प्रवेश लिया राहुल फोटो स्‍टुडियों पर कार्य करता है तथा शादि एवं अन्‍य कार्यक्रामों में फोटो सूट एवं  वीडियों ग्राफि करने जाता है ।

राहुल वैस का कहना है कि जब से वह आई.टी. विषय पढ रहा है तब से उसे इस विषय में और उत्‍सुक्‍ता जाग्रत हुई तथा फोटोग्रफि को अपना व्यवसाय  बना लिया और 12 वी कक्षा उतीर्ण होने उपरान्‍त वह अपना स्‍वयं का स्‍टूडियो प्रारंभ करना चाहता है । राहुल के माता पिता का कहना है कि व्‍यवसायिक शिक्षा कि मदद से उनके पुत्र को इस व्यवसाय  में बहुत मदद मिली है तथा अब वह घर की आर्थिक मदद करता है ।

शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय लटेरी ,जिला विदिशा (म.प्र.) मे पढ़ने वाला विद्यार्थी ‘अभिषेक विश्वकर्मा’ , पिता श्री जगदीश विश्वकर्मा व्यावसायिक शिक्षा मे IT/ITES का छात्र है| अब यह छात्र स्वयं के परिवार की आर्थिक मदद करने लगा है। अभिषेक की शिक्षिका ‘प्रियंका जोशी’ (व्यावसायिक शिक्षक )बतातीं हैं कि अभिषेक को photoshop software में बहुत रुचि है | अब यह छात्र ‘GM STUDIO LATERI’ मे कार्य करने लगा है और शादियो व किसी अन्य फंक्शन मे स्वयं की कॉन्ट्रैक्ट ले कर सूटिंग का कार्य कर रहा है |एक कॉन्ट्रैक्ट मे वह 3000/- से 5000/- तक की इनकम कर लेता है| बहुत जल्द वह अपनी स्वयं की दूकान भी शुरू कर लेगा । इससे, उसके परिवार को आर्थिक मदद भी मिल रही है।

इसके अतिरिक्त अभिषेक ,online Form Filling, Online Banking, Online shopping जैसे कार्य भी कर रहा है व अपने साथियों ओर परिवार को भी कंप्यूटर की ओर केंद्रित कर रहा है अभिषेक का लक्ष्य IT विषय मे कुछ नया ओर इनोवेटिव करना है अब वह वेबसाइट बनाना भी सीख रहा है और आगे जाकर वह IT  मे ही अपना भविष्य बनाना चाहता है।

Mr Ankit Nirmalkar is our vocational trainer for Information Technology in Government Excellence School Keolari District Seoni (MP). IT for him is much beyond theory. He tries to see how students can connect their lives with the digital world. From simple things like paying electricity bills online to train reservations online, the students learn by doing. But this is not just his story. This is the story of 2 students of Excellence School Keolari.

ABHILASH SAHU (Class 12) has always been very interested in computers. Photoshop caught his attention early on and he spent his free time, in the computer lab, practicing and learning photoshop. Today, he is not just creating albums of his own, but he is also getting orders for wedding photoshoots. Today, he is already earning Rs. 5K to Rs.10K per event.

Ask Abhilash what he wants to post his studies and he says confidently, “I want to complete my education and also run a photo studio business side by side.” Showing rare maturity for his age, Abhilash has decided to make a balance between his profession and his study and passion for photography. To be a good photographer, he is learning new software and video editing as well. 

If photography is the passion for Abhilash, for Ketan Mandeo, a student in Class 11, designing has become a keen interest. Ketan Namdeo  is  very interested in computers and has shown keen interest in using MS-Word to design banners. He now does a lot of design work and flex printing work for the school.

A future career in the IT field is definitely what Ketan is looking forward to. But, given his early knack of designing, he also wants to become a web designer. He is learning a programming language to help him master this. He is also fascinated by the field of computer security. And keeps asking me about possible opportunities from computer security. It’s his curiosity to keep learning that we, as trainers feel, will help him excel in his career.

शासकीय उत्कृष्ट उ.मा.वि. कुरई, जिला सिवनी(म.प्र.) में पढ़ने वाले छात्र राजेश डहरवाल  पिता श्री हरिचंद डहरवाल निवासी कुरई, इस वर्ष कक्षा-12वी IT-ITeS मे अध्यनरत है। IT क्षेत्र में रूचि रखनें वाले राजेश ने वर्ष 2016 में कक्षा 9 वी IT-ITeS टेड्र में प्रवेश लिया था, पूर्व व्यावसायिक शिक्षक श्रीमति प्रिया जैन के मार्गदर्शन मे IT विषय के एपलीकेशन को सीखा। इनकी रूचि वेबसाइट डिजाईनिंग में है। जिसके परिणाम स्वरूप यह वेबसाइट बनानें एवं होस्ट करनें में सक्षम है।

राजेश ने rajdaharwal.online,  एवं https://shikhaphotoghraphy.websites.co.in वेबसाइट तैयार कर इसे  host  भी किया। यह एक सोशल नेटवर्किंग साइट है। वेबसाइट के माध्यम से युजर चैटिंग के साथ-साथ पिक्चर को भी शेयर कर सकते है। राजेश एवं उसकी टीम द्वारा, नवीन व्यावसायिक शिक्षक श्री गोविन्द साहू के मार्ग दर्शन में ,school की बेबसाइट बनायी जा रही है, जो की सत्र समाप्ती तक कम्पलीट हो जायेगी, यह बेबसाइट उनका प्रोजेक्ट भी है। विद्यालय के अन्य छात्र भी राजेश से  IT संबंधित कार्यो में सहायता लेते है। राजेश को, इस कार्य में संस्था के  प्राचार्य श्रीमान अरविंद दत्त दीक्षित जी एवं सभी शिक्षक , का  मार्गदर्शन प्राप्त हो रहा है। रोजश के माता-पिता उनके IT विषय के अध्ययन से खुश है। राजेश 12वी के बाद IT विषय में उच्च शिक्षा प्राप्त करके software इंजीनियर बनना चाहते है.

शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय धनौरा जिला सिवनी (मध्य प्रदेश )  में पढ़ने वाले छात्र ‘हिमांशु बकौड़े’ पिता श्री सुरजन बकौड़े जिन्होंने इसी वर्ष विद्यालय में कक्षा 9वी आई टी में एडमिशन लिया| अपने आई टी शिक्षक श्री ‘अनिल कुमार सनोडिया’ के गाइडेंस से  आज हिमांशु किसी भी चीज़ को पॉवरपॉइंट प्रेजेंटेशन बनाकर उसे प्रस्तुत करने की बहुत सुंदर कोशिश करते हैं| उनकी ऐसी ही एक कोशिश तब रंग लाई जब उंहोने इसी वर्ष राष्ट्रीय  बाल विज्ञान कॉंग्रेस-2019 प्रतियोगिता में भाग लेकर उसे पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के द्वारा प्रस्तुत किया और परिणाम स्वरुप जिला स्तर पर जूनियर ग्रुप में  हिमांशु ने प्रथम स्थान हासिल किया और  राज्यस्तर के लिए चयनित हुए I इससे हिमांशु के उत्साह में काफी वृद्धि हुई व् पूरा स्कूल और हिमांशु के पेरेंट्स भी उसकी इस उपलब्धि से बहुत गौरान्वित महसूस करते हैं .

       हिमांशु कंप्यूटर में न सिर्फ पॉवरपॉइंट प्रेजेंटेशन बल्कि फ़ोटोशॉप,ऑनलाइन फॉर्म फिलिंग , प्रिंटिंग , ऑनलाइन बैंकिंग इत्यादि कंप्यूटर कार्य भी सीख गया है, जिसके परिणाम स्वरुप आज वह अपने पिताजी के व्यापार में भी उनका हाथ बटाता है . वह अब अपने पिताजी की शॉप पर कंप्यूटर के ज्यादातर कार्य जैसे फोटोज ,पीपीटीस बनाना  , ऑनलाइन फॉर्म फिलिंग, प्रिंटिंग , ऑनलाइन बैंकिंग इत्यादि आसानी से कर लेता है I व् अपने साथियों को भी कंप्यूटर की  ओर केंद्रित कर रहा है . हिमांशु का लक्ष्य एक कंप्यूटर  इंजीनियर बनना है .

शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जबेरा जिला दमोह म.प्र. के दो छात्र ,दोनों के नाम आकाश मेहरा (एक के पिता हल्के भाई और दुसरे के पिता प्रकाषचंद्र मेहरा )द्वारा व्यावसायिक शिक्षा से संबंधित एक ब्लाग बनाया गया जिससे आईटी / आईटीईस ट्रेड की जानकारी प्राप्त की जा सकती है WWW.MINICAP.WORDPRESS.COM | इसके अलावा व्यावसायिक शिक्षक श्री पवन कुमार राय द्वारा बताया गया कि आकाश मेहरा का आईटी के क्षेत्र मे विशेष लगाव है |दोनो ही छात्र आनलाईन वर्क , फोटोशॉप पर पासपोर्ट साइज फोटो बनाने का कार्य करते है और अपनी आवश्यकताओं की पूर्ति करते है भविष्य में ये इसे रोजगार के रूप में आगे बढ़ाना चाहते है। छात्रों के इस कार्य से उनके माता पिता बहुत खुश है। शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जबेरा के प्राचार्य श्री विजय प्रताप पाटले द्वारा छात्रों को विशेष मार्गदर्षन दिया गया।

शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय शाहगढ़ जिला-सागर (म0प्र0) में संचालित व्यावसायिक शिक्षा के अंतर्गत आई.टी./आई.टी.ई.एस ट्रेड में कक्षा-12वीं का छात्र अंकित असाटी पिता श्री राजू असाटी ने एम.पी.आनलाईन से सवंधित समस्त कार्य सीखा।पिछले वर्ष 2018 में अंकित ने अपनी स्वयं की एम.पी. आनलाईन शाॅप खोली, जिसमें आज वह एम.पी.आनलाईन से सवंधित समस्त कार्य जैसे परीक्षा फार्म, फोटो काॅपी,पासपोर्ट साईज फोटो वनाना,खसरा खतोनी की नकल निकलना,विजली विल भरना,पेन कार्ड बनाना आदि कार्य करता है। जिससे वह प्रतिमाह 4 से 5 हजार रूपये कमा लेता है। छात्र अंकित असाटी अपने परिवार की आर्थिक मदद करने में सहयोग प्रदान कर रहा है। जिससे छात्र का परिवार बहुत खुश है।

अंकित के इस कार्य को देखकर अन्य छात्र/छात्रायें भी प्रेरित हो रहे हैं। अभी छात्र वेब डिजाईनिंग का कार्य व्यावसायिक प्रशिक्षक श्री पुष्पेन्द्र लोधी के मार्गदर्शन में सीख रहा है और और आगे भी अपनी पढ़ाई कम्प्यूटर के क्षेत्र में कर साॅफ्टवेयर इंजीनियर वनकर अपना भविष्य सुनिश्चित करना चाहता है। शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय शाहगढ़ के प्राचार्य श्री अशोक कुमार तिवारी द्वारा व्यावसायिक शिक्षा के छात्र/छात्राओं को समय≤ पर विशेष मार्गदर्शन प्रदान कर प्रेरित किया जाता है।